अमृतसरः ज्ञानी रघबीर सिंह के घर आज 5 सिंह साहिबानों ने मीटिंग रखी थी। वहीं मीटिंग खत्म होने के बाद ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि सिंह साहिबानों की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान और शिरोमणि अकाली दल के एक्टिव प्रधान के बीच मीटिंग हुई है। उन्होंने कहा कि सिंह साहिबानों के साथ उनकी मुलाकात हो रही है। वहीं बलवंत सिंह राजोआना की अपील को लेकर उन्होेंने कहा कि उनकी अपील को मानना चाहिए। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि दोनों प्रधान में रूटीन मीटिंग पहले भी चलती रही है और आगे भी चलती रहेंगी।
वहीं भाजपा द्वारा समर्थन दिए जाने को लेकर हरप्रीत सिंह ने कहा कि बिना शर्त के समर्थन वाजिब नहीं होता। उन्होंने कहा कि 25 साल पहले भी अकाली दल ने बिना शर्त के समर्थन भाजपा को दिया था। उन्होंने कहा कि अगर शर्तों को माना जाता है और बंदी सिंहों को रिहा किया जाता है और सिखों के फैसलों पर सहमत बनती है तो सही है। वहीं सिंह साहिबानों के इस्तीफा देने के मामले में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मना कर दिया।
उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार सिखों के मसलों को हल करती है तो वह समर्थन को लेकर विचार कर सकते है। वहीं गुरु नानक देव जी की वीडियो वायरल होने को लेकर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने निंदा की है। वहीं केजरीवाल द्वारा दस्तार को उतारने के दौरान मामले की तूल पकड़ने को लेकर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि राजनीतिक दलों को दस्तार बनने के दौरान उनके अदब का ध्यान रखना चाहिए।