अमृतसरः पंजाब में घने कोहरे और शीतल लहर से ठिठुरन एक बार फिर से बढ़ गई है। वहीं तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। वहीं नए साल के दूसरे दिन भी घने कोहरे से आम जीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं सड़कों पर आवाजाई पर भी काफी असर देखनें को मिला। देखा जा सकता है बर्फीली हवाओं को कोहरे के कारण वाहन भी सड़कों पर रेंगते हुए दिखाई दे रही।
वहीं मीडिया से बात करते हुए राहगीरों ने बताया कि घने कोहरे के कारण उन्हें वाहन चलाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और ठंड ने दोबारा से जोर पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री गुरु रामदास जी एक मंत्री एयरपोर्ट राज सांसी पर आने और जाने वाली उड़ानें देरी से चल रही हैं।