
अमृतसरः अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम मजीठिया की सिक्योरिटी घटाने पर उठे विवाद में अब पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल चीमा और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने प्रतिक्रिया दी है। हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब के अंदर जब अकाली और भाजपा की सरकार की थी तब ड्रग माफिया ने अपना जाल बिछाया। अकाली-भाजपा के दौरान ड्रग की भरपूर सप्लाई पंजाब में हुई। उस समय अकाली नेताओं को देश के प्रधानमंत्री के लैवल की सिक्योरिटी नशा तस्करी करने वाले व्यक्तियों को पंजाब के अंदर मुहैया करवाई गई। आज पंजाब में आप पार्टी की सरकार नशा माफिया और नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ रही है।
पंजाब में आप पार्टी ने प्रण लिया है कि वह राज्य में नशे को खत्म कर देंगे। वित्त मंत्री ने कहा वह हैरान है कि बीते दिन एक व्यक्ति की सिक्योरिटी में कटौती हुई है, जिसके बाद अकाली- भाजपा सहित अन्य पार्टी के नेता इस मुद्दे को लेकर बयान दे रहे है। लेकिन कोई भी पंजाब में नशे की दलदल में फंसे युवाओं के बारे में बात नहीं कर रहा। आज पंजाब में आप पार्टी नशे को खत्म करने में लगी हुई है। दूसरी ओर जिन व्यक्तियों को नशा तस्करों के साथ नाम सामने आ रहे है, उन्हें लेकर कांग्रेस पार्टी भी खुलकर बोल रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि नशा तस्करी में कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त एक्शन लिया जाएगा। नशे को लेकर पंजाब की मां, भाई, बहनों सहित उन सभी को इंसाफ दिलवाएंगे, जिनके युवा नशे के कारण मर गए है।
वहीं दूसरी ओर ईटीओ हरबजन सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ड्रग माफिया को खत्म करने के लिए वचनबद्ध है। ईटीओ ने कहा कि ड्रग माफिया की सिक्योरिटी कम करने पर अकाली-दल, भाजपा और कांग्रेस विरोध करने लगे। जब बात पंजाब की तरक्की को लेकर आती है तब यह पार्टियां कभी इकट्ठी नहीं होती। ड्रग माफिया को प्रधानमंत्री लेवल के सिक्योरिटी दी गई थी, क्या यह जायज है। युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत पंजाब सरकार पंजाब से नशा खत्म करेगी। मंत्री ने जनता से इस मुहिम में साथ देने की अपील की है। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सुरक्षा कम करने का मामला गरमा गया है।
मजीठिया ने इसके विरोध में कहा कि मुझे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह गोली मरवा दो, लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा। सरकार का विरोध करना जारी रखूंगा। मेरी हत्या करवा दो या फिर सुखबीर बादल की तरह हमला करवा दो, लेकिन मैं पंजाब के मुद्दे उठाता रहूंगा। वहीं, पंजाब पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा वापस नहीं ली गई है, सिर्फ कम की गई है। मजीठिया के पास पर्याप्त सुरक्षा है, जिसमें एस्कॉर्ट वाहन और पर्याप्त संख्या में बंदूकधारी शामिल हैं। कांग्रेस व भाजपा ने सुरक्षा कम करने पर आपत्ति जताई है। वहीं, शिअद के पूर्व प्रधान सुखबीर सिंह बादल बुधवार को मजीठिया से मिलने उनके आवास पर भी पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा कम करने पर सवाल उठाए।
