
अमृतसरः जिले के हालगेट के बाहर किसान संगठनों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा हैकि अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर 27 प्रतिशत ट्रैरिफ लगाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान अमेरिका की व्यापार नीति के खिलाफ किसानों ने सड़कों पर उतरकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ रोष जताया।
दरअसल, पिछले दिनों संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लुधियाना में एक मीटिंग भी की गई थी और 4 अप्रैल को किसानों को डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी का पुतला जलाने के लिए कहा गया था। इसी क्रम में आज अमृतसर के भंडारी पुल से लेकर हालगेट तक किसान संगठनों ने मार्च निकालते हुए हालगेट के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि भारत सरकार ने अमेरिका के उत्पादों को भारत में लाने की अनुमति दे दी है, जिससे यहां की कृषि और व्यापार बर्बाद हो जाएगा और बड़ी संख्या में बेरोजगारी बढ़ेगी, जिसका वे विरोध कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि भारत अमेरिकी कृषि उत्पादों का आयात बढ़ाता है तो भारतीय किसानों को सस्ते अमेरिकी अनाज के कारण भारी नुकसान होगा। अमेरिका के सस्ते उत्पाद भारतीय बाजार में हावी हो जाएंगे। भारतीय किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलेगा, जिससे वे कर्ज में फंस सकते हैं और खेती छोड़ने के लिए मजबूर हो सकते हैं। इसी कारण किसान सड़कों पर आकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।
