
अमृतसरः पंजाब सरकार द्वारा भले ही 600 यूनिट मुफ्त बिजली मुफ्त दी जा रही है। लेकिन कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे है। बिजली विभाग को लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद आज गेट हकीमां क्षेत्र की आनंदी फतेह सिंह कॉलोनी में विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। जहां कुछ लोग घरेलू कनेक्शन का इस्तेमाल व्यवसायिक कामों के लिए कर रहे हैं। इस दौरान विभाग की ओर से कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
दरअसल, एसडीओ धर्मिंदर सिंह की अगुआई में बिजली कर्मचारियों ने छापेमारी की। जांच में पता चला कि कई लोग अपने घरेलू मीटर से ई-रिक्शा चार्ज कर रहे हैं। वे रिक्शा चालकों से इसके पैसे भी वसूल रहे हैं जबकि सरकार की ओर से उन्हें घरेलू प्रयोग के लिए 600 यूनिट माफ किए गए हैं। विभाग को यह भी पता चला कि कई उपभोक्ताओं ने घरों में गीजर और एसी जैसे उपकरण लगा लिए हैं, लेकिन उन्होंने अपना बिजली लोड नहीं बढ़वाया है।
इसके अलावा कुछ जगहों पर बिजली चोरी के मामले भी मिले हैं। एसडीओ धर्मिंदर सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह छापेमारी की गई। बिजली चोरी और दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी गई घरेलू सुविधाओं का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सारा सिस्टम ऑनलाइन है, इसीलिए जल्द से जल्द अपनी सारी फॉर्मेलिटीज पूरी करके बिजली विभाग के नियमों के अनुसार ही बिजली प्रयोग करनी चाहिए।