अमृतसरः जिले के गांव रामूवाल में पतंगबाजी को लेकर 2 पक्षों में विवाद होने की घटना सामने आई है। दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से ईंट-पत्थर चले। हादसे में दोनों पक्षों का भारी नुकसान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए एक पक्ष ने बताया कि लोहड़ी वाले दिन बच्चे छत पर पतंगें उड़ा रहे थे।
इस दौरान जब हमारे बच्चों की पड़ोसियों ने पतंग काट दी तो पड़ोसियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इस दौरान जब हमारे बच्चों ने दोबारा पतंग उड़ाई तो उन्होंने पड़ोसियों की पतंग काट दी। जिसके बाद उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहसबाजी होनी शुरू हो गई। इस दौरान दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष द्वारा जमकर ईंट पत्थर हमारे घर पर बरसाएं गए। घटना में हमारी बाइक टूट गई और घर का सामान भी तोड़ दिया।
पीड़ित ने कहा कि हमने छिपकर जान बचाई। इस मामले को लेकर पीड़ित ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है। इस मौके पर पुलिस चौकी खासा के अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें इलाके में ईंट पत्थर चलने की शिकायत मिली थी। हमने अपने पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा दिया और वे जांच कर रहे हैं, दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है। दोनों पक्षों बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी।