अमृतसरः अमेरिका में वॉलमार्ट की वेबसाइट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, वेबसाइट पर चप्पल-स्विमसूट की बिक्री को लेकर श्री गणेश की तस्वीर छापने की घटना सामने आई है। इस मामले को लेकर हिंदू संस्था में रोष पाया जा रहा है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए वॉलमार्ट को इन उत्पादों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने वॉलमार्ट को पत्र लिखकर हिंदू भगवान श्री गणेश की छवि का उपयोग अनुचित और अपमानजनक तरीके से किया गया बताया है। इस पर वॉलमार्ट ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज के अनुसार, वॉलमार्ट हिंदू देवता भगवान श्री गणेश की छवि का उपयोग चप्पलों और स्विमसूट्स पर कर रहा है और उसे अपनी वेबसाइट पर बेच रहा है। वेबसाइट पर ये आइटम्स चैप्स (Chaps) नाम की कंपनी बेच रही है। उन्होंने वॉलमार्ट से मांग की है कि इन वस्तुओं की बिक्री को तुरंत बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को दुनिया भर में एक अरब से अधिक अनुयायियों द्वारा “विघ्नहर्ता” के रूप में पूजा जाता है। उनका इस प्रकार चप्पलों और स्विमसूट्स पर उपयोग धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।
फाउंडेशन की ओर से यह भी कहा है कि यदि व्यवसाय के लिए हिंदू प्रतीकों की छवि का उपयोग किया जाना है, तो इसके लिए फाउंडेशन संवाद करने और दिशानिर्देश साझा करने के लिए तैयार है। उत्पादों की बिक्री को रोकने के लिए हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन ने वॉलमार्ट से संपर्क भी किया। इसके बाद वॉलमार्ट ने जवाब भी दिया और आश्वासन दिया है कि जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा।
वॉलमार्ट की तरफ से दिए गए जवाब में कहा गया- इस बात के लिए वास्तव में खेद है कि जिसके बारे में आप शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं, वह विक्रेता की ओर से धार्मिक भावनाओं और विश्वासों को आहत करने वाला है। हम समझते हैं कि इस समय आप कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि अगर हम आपकी स्थिति में होते, तो हमें भी ऐसा ही महसूस होता। चिंता न करें, हम इस मामले को जल्द हल करने के लिए कदम उठाएंगे।