
विधायक के रिश्तेदार पर लगे आरोप
अमृतसरः जिला तरनतारन के अधीन आने वाले कस्बा फतिहाबाद में पिछले दिनों बिजली विभाग के सिख अधिकारी के साथ पिटाई का मामला सामने आया था, जिसमें पीड़ित ने उसके साथ पिटाई किए जाने पगड़ी उतारे जाने के आरोप लगाए थे। इस मामले में पीड़ित सिख बिजली विभाग के कर्मी ने आज श्री अकाल तख्त साहिब पर आकर अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में शिकायत दी है और उनसे इंसाफ की गुहार लगाई है।
बिजली विभाग के सिख अधिकारी ने बताया कि वह अपने स्टाफ सदस्यों के साथ गांव वेईपुई में बिजली के बिल वसूलने के लिए डिफाल्टर लोगों के घरों में पहुंचे थे। इस दौरान उपभोक्ताओं के साथ थोड़ी उसकी बहस हो गई। पीड़ित का आरोप है कि हलका खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा के रिश्तेदारों द्वारा उनके साथ बुरी तरह पिटाई की गई और उनकी दास्तार तक उतार दी गई। जिसके चलते वह अब इंसाफ की गुहार लगाते हुए श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय पहुंचे हैं और श्री अकाल तख्त साहिब के ज्योतिर्धर के नाम एक मांग पत्र भी दिया गया।