
अमृतसरः विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी का मामला लगातार गरमाया हुआ है। वहीं बाबा साहेब के बारे में पन्नू द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर लेकर कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ भड़क गए और उन्होंने पन्नू पर जमकर भड़ास निकाली। कैबिनेट मंत्री ने पन्नू को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसमें हिम्मत है, तो वह खुद पंजाब आकर दिखाए। छिपकर बयान देने से वह पंजाब और भारत की भाईचारे की साझा को ठेस नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने भारत को संविधान दिया है और महिलाओं को जीने का अधिकार दिया है।
लोग इस संवैधानिक प्रणाली के साथ अपने हकों का लाभ उठाते हैं, लेकिन गुरपतवंत सिंह पन्नू जैसे फिरकापरस्त लोग जान-बूझकर हमारी एकता और अखंडता को तोड़ने की कोशिश करते हैं, उनके मनसूबे कभी भी सफल नहीं होंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ऐसी फोकिया धमकियों से डरने के बिना हम पूरी आप सरकार के प्रतिनिधियों के साथ 14 अप्रैल को बाबा साहिब की प्रतिमा पर नतमस्तक होंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील है कि वे सभी पंजाबवासी ऐसी धमकियों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए निडरता से बाबा साहेब का जन्मदिन मनाएं।
