अमृतसरः जिले में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं देर रात गांव बोपराए कलां में एलिमेंट्री टीचर यूनियन के प्रधान द्वारा पूर्व सरपंच के बेटे पर गोलियां चलाई गई। इस घटना में पूर्व सरपंच के बेटे की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात यूनियन के प्रधान सतबीर सिंह बोपराए ने पूर्व सरपंच परकाश सिंह के बेट गुरमीत सिंह का गोलियां मारकर कत्ल कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए मृतक युवक के छोटे भाई अमनदीप सिंह ने बताया कि देर रात करीब 9:30 बजे मेरा बड़ा भाई गुरमीत सिंह बाहर गली में गया था। जिसके कुछ देर बाद उसे गली में शोर की आवाज सुनाई दी। जब उसने घर से बाहर आकर देखा कि पूर्व सरपंच बखशीश सिंह के घर के सामने शोर हो रहा था। इस दौरान देखा कि सतबीर सिंह बोपराए के हाथ में 12 बोर की राइफल पकड़ी हुई और कुलवंत सिंह, तनमनप्रीत सिंह सिमरजीत सिंह के हाथों में डांगे पकड़ी हुई थी।
अमनदीप सिंह ने बताया कि सभी व्यक्ति उसके भाई के साथ गाली-गालौच कर रहे थे। जिसके बाद उसकी आंखों के सामने सतबीर सिंह ने 12 बोर की राइफल से उसके भाई गुरमीत पर गोली चला दी। घटना में भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित ने कहा घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस को दिए बयानों में मृतक के भाई नेक हा कि दोषियों द्वारा वोटों की रजिंश रखी जा रही थी। क्योंकि उन्होंने सरपंची चुनाव में दूसरी पक्ष की मदद की थी। थाना लोपोके की पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 103,115 (2),118 (1), 191(3 ),190,25, 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।