अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं आज पूर्व कैबिनेट मंत्री अकाली दल के नेता अनिल जोशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अनिल जोशी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल केवल धर्म और सांप्रदायिक एजेंडे में उलझ में रह गई, इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूं।
अनिल जोशी ने इस्तीफे में लिखा है कि वह 2021 में अकाली का हिस्सा बने थे। जब उन्होंने 3 काले कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की थी तो भाजपा ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उन्होंने कहा परकाश सिंह बादल के बाद उन्हें सुखबीर बादल में धर्म को एक साथ लेकर चलने वाली सोच दिखाई देती थी। लेकिन अब कुछ समय से पार्टी में जो घटना क्रम चल रहा है।
जिससे उन्हें महसूस हो रहा है कि पार्टी में पंजाब के असल मुद्दों पर कोई बात नहीं हो रही है। अनिल जोशी ने कहा कि उन्हें लगता है कि अकाली दल सिर्फ धर्म और पंथक एजेंडे में ही उलझ कर रह गया है। मुझे इस पंथक राजनीति में अपनी कोई जगह दिखाई नहीं दे रही। इसलिए वह पार्टी के प्राइमरी मेंबरशिप और अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे है।