
अमृतसरः जिले के खालसा कॉलेज में आज प्रधानगी के चुनाव होने जा रहे है। वहीं इस चुनाव को लेकर गैंगस्टर जीवन फौजी की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। गैंगस्टर की वायरल पोस्ट को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, पोस्ट में गैंगस्टर फौजी के नाम पर लिखा है कि “मैं सूबा हरूवाल और बड़ा भाई जीवन फौजी 5 मार्च को जो खालसा कॉलेज प्रधानगी होने जा रही है वो नहीं होनी चाहिए।
कॉलेज के बच्चे पढ़ने-लिखने आते हैं, न कि इन कामों के लिए।” अगर प्रधानगी होती है और उसमें कोई बड़ा हादसा होता है, तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं इस चुनाव में जो भी प्रधान बनेंगा वह भी अपनी तैयारी रखें। आगे लिखा है कि अगर प्रधानगी हुई तो पूरे पंजाब की ये एतिहासिक प्रधानगी होगी। बताया जा रहा हैकि वायरल पोस्ट के बाद प्रशासन द्वारा प्रधानगी के चुनाव को रद्द कर दिया गया है।