एक बार फिर पुलिस ने धमाके से किया इन्कार
अमृतसरः जिले में लगातार थाने के बाहर धमाके होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा जुझार एवेन्यू से सामने आया है। जहां एक घर में धमाके की खबर मिली है। हालांकि घर में धमाका हुआ है या कोई अन्य घटना हुई है, इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस मामले को लेकर जब पुलिस से सवाल किया गया तो एक बार फिर से पुलिस ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक बता दें कि आज अमृतसर में सीएम भगवंत मान के दौरे को लेकर धमाके की यह घटना सामने आई है। जिस सड़क से सीएम भगवंत मान को गुजरना था, वहां घर में विस्फोट की घटना का पता चला है।
वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी हरप्रीत सिंह मंढेर ने कहा कि जुझार एवेन्यू की गली नंबर एक में स्थित ब्लास्ट होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई तो पता चला कि शरारती अंनसरों द्वारा कांच की बोतल घर में फेंकी गई थी। उन्होंने कहा कि घर में किसी तरह का ब्लास्ट नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि 112 नंबर पर पुलिस को यह शिकायत मिली थी। उन्होंने कहा कि ब्लास्ट की जानकारी झूठी है। इसी के साथ ही परिवार सदस्यों ने कहा कि घर में किसी तरह का कोई धमाका नहीं हुआ और न ही उन्होंने इसके बारे में कोई जानकारी साझा की।