
अमृतसरः पंजाब पुलिस अक्सर अपने कारनामों के कारण जानी जाती है। इसी के तहत डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर विजय आलम सिंह की अगुवाई में पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार किया। जिसको लेकर पुलिस अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे कि युवक ने मीडिया के सामने बोलना शुरू कर दिया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए दिए।
बताया कि वे सिर्फ लड़ाई-झगड़ा करने वाले हैं और उनसे ज्यादा कुछ नहीं किया गया। युवक ने कहा कि इस चोरी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि जानबूझकर पुलिस उन्हें फंसाने की कोशिश कर रही है। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी एसएचओ सिविल लाइन गुरप्रीत सिंह उसे मौके से ले जाते हुए नजर आए।
वहीं दूसरी ओर आलम विजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों पहले अमृतसर में एक घर में बुजुर्ग को मारपीट करने के बाद लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उससे लूट की गई ज्वेलरी भी बरामद कर ली है। इसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और इसका रिमांड हासिल कर आगे की पूछताछ की जाएगी।