
अमृतसरः नशे को जड़ से खत्म करने के लिए और तस्करों पर नकेल कसने के लिए आज पंजाब भर में सख्त एक्शन लिया जा रहा है। दरअसल, आज राज्य भर कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है।जिसके तहत देहात के बाबा बकाला इलाके में एडीजीपी एमएफ फारूकी ने देहात के एसएसपी मनिंदर सिंह और डीआईजी सतिंदर सिंह के साथ मिलकर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके तहत लगभग 150 पुलिस मुलाजिमों और आला अधिकारियों के साथ नशा तस्करों के घरों की जांच की गई।
मामले की जानकारी देते हुए एडीजीपी एमएफ फारूकी ने कहा कि नशे के धंधा करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही नशे के खराब प्रभावों और इससे होने वाले नुकसान के बारे में पुलिस द्वारा पब्लिक प्लेस, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षिक संस्थानों में मीटिंग्स करके जागरूक किया जा रहा है। नशे की दलदल में फंसे लोगों को निकालने के लिए उन्हें प्रेरित कर नशा छुड़ाओ केंद्रों में दाखिल कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जिन घरों की जांच की जा रही है, वे नशा तस्करों के घर हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।
इसलिए गांव बाबा बकाला में नशा तस्करों के घरों की जांच की जा रही है। पिछले दिनों जो कासो ऑपरेशन चलाए गए, उनमें 50 किलो हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने कहा कि लगभग 174 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनका कहना है कि ड्रोन की सबसे बड़ी समस्या है, हम बीएसएफ के साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं, कई ड्रोन पकड़े भी गए और उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। नशे को रोकने के लिए लगातार पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस काम कर रही है।
