
साहिल के घर से 23 किलो हेरोइन बरामद
अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 23 किलो हेरोइन बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए बॉर्डर रेंज के डीआईजी सतिंदर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ ने जंडियाला के देवी दासपुरा गांव से 23 किलो हेरोइन बरामद की है। यह खेप तस्कर जसमीत सिंह उर्फ लक्की के नेटवर्क से जुड़ी है।
डीआईजी सतिंदर सिंह ने कहा कि अमेरिका में बैठे ड्रग स्मगलर जसमीत सिंह उर्फ लकी के साथी साहिलप्रीत सिंह उर्फ करण के घर से हेरोइन की खेप बरामद कर नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने बताया कि साहिलप्रीत सिंह उर्फ करण देवी दासपुरा का निवासी है। अमेरिका में बैठा ड्रग स्मगलर लकी सीमा पार से मंगवाई गई हेरोइन की खेपों को हैंडल करता है।
इस मामले में जसमीत सिंह की खेपों के लिए साहिल स्टोर हाउस का काम करता है और आगे दूसरे स्मगलरों को सप्लाई करता है। अभी भी साहिल को हेरोइन की बड़ी खेप अपने घर में कहीं छिपा रखी थी। सूचना मिलने पर बिना देरी किए सीआईए स्टाफ ने साहिल के घर पर छापा मारा, लेकिन साहिल घर पर नहीं मिला। हालांकि, पुलिस टीम ने साहिल के घर की गहराई से तलाशी लेते हुए, घर में बने कबूतरों के खोखे से 23 किलो हेरोइन बरामद की। पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर अब इसकी बारीकी से जांच की जा रही है।