अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 191 ग्राम अफीम सहित लाखों की ड्रग मनी बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजनाला थाने से डीएसपी गुरविंदर सिंह औलख के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत व्यक्ति से 191 ग्राम अफीम और 2 लाख 28 हजार 800 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ अजनाला पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।