
अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस 7.508 किलो हेरोइन की खेप को बरामद की है। दरअसल, पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करके नशा और ड्रग मनी बरामद की है। थाना घरींडा की पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार करके 50 हजार 500 रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एएसपी हरिंदर सिंह गिल ने बताया कि थाना घरींडा की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दिलबाग सिंह उर्फ जज, अरशदीप सिंह उर्फ अरश और सैमुअल मसीह उर्फ सैम मिलकर हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं।
ये तीनों आज भी गांव मोड़े धनवोए साइड से डिफेंस ड्रेन के साथ-साथ पटरियों के रास्ते मोटरसाइकिल पर सवार होकर भारी मात्रा में हेरोइन की खेप लेकर अटारी साइड की ओर आ रहे हैं। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य अधिकारी थाना घरींडा की पुलिस पार्टी ने हरदो रतन धनवोए साइड पर धूसी पर नाकाबंदी के दौरान दिलबाग सिंह उर्फ जज, अरशदीप सिंह उर्फ अरश और सैमुअल मसीह उर्फ सैम गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 05 किलो हेरोइन, 10,000 रुपये ड्रग मनी, 3 मोबाइल फोन और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया।
इसी तरह एक अन्य मामले में थाना लोपोके की पुलिस को सूचना मिली थी कि जोगा सिंह, पंजाब सिंह और शरणजीत कौर तीनों मिलकर बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाकर बेचने का धंधा कर रहे हैं। आज इन्होंने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए गुरुद्वारा बाबा पल्ला शहीद के बैकसाइड खेतों में हेरोइन की खेप मंगवाई है और यह हेरोइन की खेप लेकर अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जोगा सिंह के घर गांव बच्चीविंड जाने वाले हैं। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य अधिकारी थाना लोपोके ने अपनी पुलिस पार्टी की मदद से पिंड गागर मल्ल से पिंड बच्चीविंड जाने वाली सड़क पर जोगा सिंह, पंजाब सिंह और शरणजीत कौर को 2 किलो 508 ग्राम हेरोइन, 40,500 रुपये ड्रग मनी और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
इनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई। उक्त गिरफ्तार आरोपियों के आगे और पीछे के लिंक को खंगाला जा रहा है। और अगर किसी और की भी संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उक्त गिरफ्तार आरोपियों की काली कमाई से बनाई गई संपत्ति को भी पहचानने का काम किया जा रहा है और यदि ऐसी कोई भी संपत्ति सामने आती है तो उस पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।