
अमृतसरः पंजाब में लूटपाट और मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वहीं, अमृतसर पुलिस ने लूट की वारदातों को ट्रेस करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में फोन और तेजधार हथियार बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी और लॉ एंड ऑर्डर विजय आलम सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले शिरोमणि कमेटी के एक सदस्य सेवादार को भी इन युवकों ने निशाना बनाया था।
जांच में पता चला है कि आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। विजय आलम ने बताया कि आरोपियों द्वारा कई जगह लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से 10 फोन और वारदातों को अंजाम देने वाले तेजधार हथियार बरामद किए है। काबू किए आरोपियों में छोटे बच्चे शामिल है। आरोपियों को अदालत में पेश करके उनका रिमांड हासिल किया जाएंगा ताकि पूछताछ दौरान ओर खुलासे हो सके।