अमृतसरः क्राइम की वारदातों पर नकेल कसते हुए देहात पुलिस ने पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को काबू किया है। देहात के एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल ने बताया कि देर शाम पुलिस ने रामतीर्थ रोड पर नाकाबंदी की हुई थी और संदिग्धों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार में 5 युवक आए तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उन्हें जांच के लिए रोका तो उनमें से एक युवक खुशप्रीत सिंह ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, वहीं पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से खुशप्रीत सिंह घायल हो गया।
पूछताछ के बाद पता चला कि ये युवक गैंगस्टर हैं, जिसके बाद पुलिस ने खुशप्रीत सिंह समेत 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान खुशप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, चंदन सिंह, जश्नप्रीत सिंह और गुरमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरमनप्रीत ने बताया कि फायरिंग के दौरान एक गोली खुशप्रीत सिंह के दाहिने पैर में लगी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक 32 बोर देशी पिस्तौल, 07 जिंदा कारतूस, 03 खोल और 05 मोबाइल फोन बरामद किए।
इस घटना के दौरान पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने 3 ऐसे युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो पाकिस्तान बॉर्डर से हथियारों की तस्करी कर रहे थे। एसएसपी ने बताया कि सीआईए स्टाफ को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रभ हाल निवासी कनाडा से पंजाब तक रंगदारी वसूलने का धंधा करता हैं। इसके गिरोह के सदस्य सिमरजीत सिंह, गुरसेवक सिंह और पारस मोहम्मद खुरमानिया वाले बस स्टैंड (शेड) के पास बिना नंबर की एक्टिवा पर अवैध हथियारों संबंधी डील कर रहे है।
गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खुरमानिया वाले बस स्टैंड (शैड) पर रेड करके सिमरजीत सिंह उर्फ सिमर उर्फ सिम्मू, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक, पारस मुहम्मद हुसैन को 30 बोर की 04 पिस्तौल, 06 मैगजीन, 30 बोर की 09 जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की एक्टिवा के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ घरिंडा थाने में कार्रवाई की जाएगी।