
अमृतसरः पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने पाकिस्तानी तस्करों से जुड़े तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार करके हथियार बरामद किए गए। आरोपियों की पहचान फतेह सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 5 पिस्तौल जब्त की हैं, जिनमें से 2 PX5 .30 बोर की पिस्तौल, 3 स्टार मार्क .30 बोर की पिस्तौल शामिल हैं।
यह जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि संगठित अपराध और सीमा पार से हो रही तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। इस ऑपरेशन को पंजाब पुलिस की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ सीधा संपर्क था। वे ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियारों की तस्करी कर रहे थे और इन हथियारों को विदेशी गैंगस्टर लखबीर लंडा और सत्ता नौशेरा से जुड़े गुर्गों तक पहुंचा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, यह नेटवर्क राज्य में संगठित अपराध को बढ़ावा देने और आतंक फैलाने के इरादे से संचालित हो रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अमृतसर के एसएसओसी थाने में एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि पाकिस्तान में बैठे तस्कर कौन हैं और इस नेटवर्क से पंजाब में और कौन-कौन जुड़े हुए हैं।
