अमृतसर। बहुजन समाज पार्टी के पंजाब अध्यक्ष कवलजीत सिंह सहोता के नेतृत्व में एएस एसटी के साढ़े 12 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। अजनाला के डेरा बाबा नानक रोड स्की-वाला पुल से दर्जनों बसपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और मांग की कि पंजाब में एसटी का साढ़े 12 फीसदी कोटा लागू किया जाए।
इस दौरान बसपा अंबेडकर पार्टी के पंजाब अध्यक्ष कवलजीत सिंह सहोता ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वाल्मिकी और मजबी सिंह की अधिक आबादी को देखते हुए सभी राज्यों में साढ़े 12 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाना चाहिए। पूरे पंजाब में हर विधानसभा में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया जा रहा है।
आज हम अजनाला विधानसभा में एसडीएम को मांग पत्र देने पहुंचे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम पहले पंजाब की सभी विधानसभाओं में एसडीएम को, उसके बाद डीसी को मांग पत्र दे रहे हैं। जिला स्तर पर मांग पत्र दिए जाएंगे, अगर फिर भी हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो सीएम के घर का घेराव किया जाएगा।