
अमृतसर: शिव सेना नेता सुधीर सूरी के बेटों पर हुए पर्चे के मामले में उनके भाई बृजमोहन सूरी और अन्य हिंदू नेताओं का बयान सामने आया है। मामला हिंदू नेता सुधीर सूरी के दोनों बेटों पर फिरौती के के आरोप से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा है कि मृतक सुधीर सूरी के बेटों पर की जा रही कारवाई निराधार है, जो सूरी परिवार को बदनाम करने की साजिश है, लेकिन हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है।
हिंदू नेता और सुधीर सूरी के भाई बृजमोहन सूरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सूरी परिवार पीढ़ियों से समाज सेवा और जन कल्याण के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेता आ रहा है। उन्होंने कहा कि हम कुछ दिन बाद एम्बुलेंस दान करने जा रहे हैं और इसके अलावा, हम पेंशन के अलावा और भी कई तरीकों से जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं। इसके अलावा सूधीर सूरी से कत्ल के बाद सरकार द्वारा मिले एक करोड़ रुपये भी उन्होंने नहीं लिए हैं ओर कोई सरकारी नोकरी भी नहीं ली फिर भी उनके परिवार कों बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे इस केस में उनको रिमांड पर लिया गया है लेकिन हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि हम बेकसूर हैं हमें इन्साफ ज़रूर मिलेगा।