अमृतसरः शहर के चाटीविंड गांव के अंतर्गत गांव इब्न कलां में ए.के. कोल्ड स्टोर में चौरी होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 30 से 40 लोगों ने इस चौरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें से कुछ लुटेरों के पास हथियार भी थे।
कोल्ड स्टोर के मालिक का कहना है कि हमें सुबह करीब 4:30 बजे फोन आया कि हमारे स्टोर में चौरी हो गई है। जब हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि चौर व्यापारियों के लिए रखा माल लूट कर फरार हो गए थे। वहीं चोरों ने डीवीआर भी अपने साथ लेकर फरार हो गए थे। स्टोर मालिक ने बताया कि कोल्ड स्टोर में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का मुक्सान हुआ है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी शमशेर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्हैं सूचना मिली थी कि गांव इब्न कलां के कोल्ड स्टोर में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है, हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।