अमृतसरः हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस बड़ी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अलग-अलग तीर्थस्थलों पर नतमस्तक होकर अपनी श्रद्धा का प्रकटावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आज शहीदी दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु सचखंड श्री दरबार साहिब में भी नतमस्तक होकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे हैं।
इस बीच श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघबीर सिंह और तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने देश के नाम संदेश देते हुए कहा कि आज श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस है। उन्होंने कहा कि श्री तेग बहादुर साहिब जी ने हिंदू धर्म की रक्षा करते हुए दिल्ली के चांदनी चौक पर शहीदी प्राप्त की थी और पूरी दुनिया में एक अलग मिसाल कायम की थी। उन्होंने कहा कि इस दिन श्रद्धालुओं को बड़ी संख्या में अपने नजदीकी गुरुद्वारों में जाकर मत्था टेकना चाहिए और सभी को गुरु साहिब के बताए रास्ते पर चलना चाहिए।