
अमृतसरः पंजाब के अजनाला गांब के रहने वाले जवान हरवंत सिंह कश्मीर के सांभा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान शही हो गए। जवान हरवंत सिंह की ड्यूटी के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई, हरवंत सिंह 8 ट्रेनिंग फ़तेहपुर बटालियन में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, शहीद जवान हरवंत सिंह का शव जब उनके पैतृक गांव पहुंचा तो पूरे गांव की आंखें नम थीं और हरवंत सिंह के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था।
इस मौके पर शहीद जवान हरवंत सिंह के भाई ने कहा कि वह भी एक सैनिक हैं और उनके पिता भी सेना में थे। उन्होंने कहा कि शहीद नायक हरवंत सिंह उनके भाई थे और वे एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे। उन्होंने कहा कि उसे बहुत गर्व है कि उसका भाई देश के लिए ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गया।
इस मौके पर शहीद जवान हरवंत सिंह की मां ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व है कि उनका बेटा देश के लिए शहीद हुआ है और उनको अपने बेटे पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि आखिरी बार जब हमारी बात हुई थी तो वह बिल्कुल ठीक थे।