अमृतसरः पंजाब में किसानों द्वारा आज बंद की कॉल दी गई। जिसके चलते आज किसानों इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद किया हुआ है। पंजाब बंद की कॉल को लेकर जहां किसान संगठनों को समर्थन भी मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर, पंजाब सरकार लगातार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वहां से ले जाने की कोशिश कर रही है।
जिसके चलते खनौरी बॉर्डर पर 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और बड़ी संख्या में एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं। वहीं मीडिया से बात करते हुए किसान नेता पंधेर ने कहा कि खनौरी बॉर्डर पर किसानों को खदेड़ने की कोशिश की जा सकती है या जगजीत डल्लेवाल के साथ धक्केशाही करने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे में किसान भारी संख्या में खनौरी बॉर्डर की ओर रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि अगर बॉर्डर पर कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदार आप सरकार होगी।