
सासंद चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर श्री बराड़ ने कही ये बात
जालंधर, ENS: पंजाबी गायक सु्नंदा शर्मा के बाद अब श्री बराड़ ने गायकों पर हो रहे खिलवाड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक प्रोग्राम में गायक श्री बराड़ ने कहा कि वह कुछ बाते शेयर करना चाहता है। उन्होंने कहा कि आज पिंकी धालीवाल की ओर से हमारे साथ की गई धोखाधड़ी की शिकायत दस्तावेजों के साथ दर्ज करवाई गई। उन्होंने कहा कि वह सुनंदा शर्मा के लिए मान महसूस करते है कि उसने एक बड़ी जंग में जीत हासिल की है। उन्होंने कहा है कि सु्नंदा शर्मा के हौसले को देखकर मुझे भी हिम्मत मिली है, इसलिए मैं सु्नंदा शर्मा का धन्यवाद करना चाहता हूं।
बराड़ ने कहा कि आज 3 से 4 साल पहले कांग्रेस सरकार के दौरान सीएम रहे चरणजीत सिंह चन्नी को भी मसले के बारे में बताया था, लेकिन कोई हल नहीं हुआ। बराड़ ने कहाकि उल्टा लोगों ने मुझे ब्लैकमेल करना और दबाना शुरू कर दिया। मेरी जिंदगी में अपनी जान बचाना सबसे बड़ा मसला बन गया। जिसके चलते मुझे यह सारी लड़ाई को छोड़कर साइड पर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरी जिंदगी की कमाई के सबसे बड़े हिस्सा और सुंनदा शर्मा की तरह किया हिसाब नहीं मिला। बराड़ ने कहा कि पॉवर इनकी इस हद तक थी कि मेरे बैंक अकाउंट में इन्होंने मेरे सारे नंबर चेंज करके अपना नंबर डाल दिया और सारा कंट्रोल अपने अंडर कर लिया।
View this post on Instagram
बराड़ ने कहा कि आप लोग इस मसले को काफी छोटा समझ रहे हो, लेकिन यह मसला काफी बड़ा है। इनके साथ काफी लोग जुड़े हुए हैं। इनके खिलाफ अगर कोई आवाज उठाता है तो यह सभी मिलकर उस गायक का कारोबार खत्म कर देते हैं। जिसके बाद उसकी लाइफ और उसके करेक्टर का मजाक बनाकर छोड़ देते है। इनके पास पैसा इतना है कि जिसके चलते वह किसी को भी, किसी भी कीमत पर खरीद सकते है। पंजाबी म्यूजिक और इंडस्ट्री की आज चुप्प से आप अंदाजा लगा सकते हो कि 90 प्रतिशत इंडस्ट्री के लोग इनके साथ है। जो भी इनके खिलाफ बोलता है या अपने हक के पैसे मांगता है तो उसका अंदर ही अंदर बायकॉट कर दिया जाता है।
इंडस्ट्री के काफी लोग मिलकर उसे हर तरफ से खत्म कर देते है। बराड़ ने कहा कि मैं हर मौके पर पंजाब के हर मुद्दे पर बोलता हूं,। पुराने एक्सीपीरियंस बुरे होने के कारण मेरी सोच थी कि शायद सरकारा या पुलिस इन पॉवरफुल लोगों के तरीके से काम करती है। लेकिन आज मैं अपनी सोच पर सवाल करने के लिए मजबूर हो गया, क्योंकि आज पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस ने वह कर दिखाया जो हर कोई सरकार नहीं कर सकती। बराड़ ने कहा कि मुझे यह भी पता है कि मेरे इस कदम उठाने के बाद मेरे पर यह लोग कौन-कौन सी साजिश रचेंगे, लेकिन सच की बात वह आखिरी सांस तक करेंगा।