
तरनतारन: पंजाब में गोलियां चलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी लड़ी में तरनतारन जिले के गांव जरमस्तपुर निवासी जगदीप सिंह अपने साले के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर किसी काम से बाजार गया हुआ था, रास्ते में श्री चंद्र कॉलोनी के पास मोटरसाइकिल सवार आए 2 युवकों ने उसे गोली मार दी। जिससे जगदीप की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हत्यारें मोके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।