
जालंधर (वरुण)। थाना डिवीजन नंबर 8 की पुलिस झपटमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सौरव शर्मा वासी रेरू पिंड और विकास तिवारी परशुराम नगर के रूप में हुई है। दोनों के पास से 14 मोबाइल, 21 सिम और 17 मेमोरी कार्ड बरामद किए गए हैं। वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक को भी पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि उन्होने गुप्त सूचना के आधार पर फोकल प्वाइंट के पास नाकाबंदी कर दौरान चोरी के मोबाइल सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश जेल भेजने के आदेश हुए हैं।