रायपुरः खारून नदी में एक महिला की लाश बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि घर वालों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट मंदिर हसौद थाने में दर्ज करवाई थी। फिलहाल डीडी नगर पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक महिला की पहचान सावित्री पटेल के रूप में हुई है। वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। महिला कुछ दिन पहले पारिवारिक विवाद के चलते अपने घर से अचानक निकल गई थी। घर वालों ने आसपास और रिश्तेदारों के घरों पर खोजबीन भी की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने मंदिर हसौद थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद से पुलिस लगातार महिला की तलाश में जुटी थी।
पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि महिला का पारिवारिक विवाद होने से लगातार डिप्रेशन में थी। वह लगातार परेशान चल रही थी। इसी वजह से वह अचानक घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस को फिलहाल महिला की लाश पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। आशंका है कि महिला आत्महत्या करने के लिए पानी में कूद गई होगी। हालांकि पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगामी कार्रवाई करेगी।