
देहरादूनः महिला एसआई के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस सिपाही पर रेप के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि महिला दरोगा ने शिकायत में बताया कि उसके साथ एक ही कार्यालय में सिपाही असलम तैनात हैं। महिला का आरोप है कि असलम ने उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सिपाही के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2),126(1), 308, 351(2), 351(3), 352, 64, 77 और 78 के तहत केस दर्ज किया गया है।
मामले की जांच पुलिस अधीक्षक देहात (विकासनगर) के पर्यवेक्षण में गठित टीम करेगी। टीम मामले में साक्ष्य जुटा रही है। मुकदमे में आरोपी बनाया गया सिपाही विवाहित है, जबकि महिला दरोगा अविवाहित है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।