अमरोहाः गजरौला थाना क्षेत्र में मछली मंडी में प्रेमी के साथ पत्नी को पति ने रंगे हाथों काबू कर लिया। जिसके बाद पति ने आशिक की जमकर छित्तर परेड की। बताया जा रहा हैकि युवक एक माह पहले सैद नंगली से एक विवाहिता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया था। जिसके बाद पति काफी दिनों से पत्नी की तलाश में जुट था। आज जैसे ही पति को पत्नी के बारे में पता तो वह अन्य लोगों को साथ लेकर आशिक के घर पर पहुंच गया। जहां पति ने रंगे हाथों पत्नी को आशिक से साथ काबू किया।
Wife caught red handed with her lover, massive parade took place, watch the video#Breakingnews #bigbreaking #cheating #viralvideo #explore #encounterindia#Marco #INDvsAUSTest NOT OUT pic.twitter.com/FqKoD3077S
— Encounter India (@Encounter_India) December 30, 2024
जिसके बाद लोगों ने युवक की जमकर बेल्टों और लात घुसों से पिटाई कर दी। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। उधर पुलिस ने युवक की तहरीर पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।मिली जानकारी के मुताबिक गजरौला थाना क्षेत्र में मछली मंडी का रहने वाला एक युवक सैद नंगली थाना क्षेत्र के एक गांव में निजी क्लिनिक चलाता था। आरोप है उसने पास की रहने वाली एक विवाहिता को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे अपने साथ ले आया। करीब एक माह से विवाहिता उसके साथ उसके घर पर रह रही थी।
जबकि महिला का पति महिला की लगातार तलाश कर रहा था। किसी के द्वारा उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी गजरौला में मछली मंडी में रहने युवक के पास है। युवक का महिला के गांव में ही निजी क्लिनिक है। जिसके बाद महिला का पति कई अन्य लोगों के साथ सोमवार सुबह युवक के घर पहुंचा और उसे पकड़ लिया। साथ ही महिला को उसके घर से बरामद किया। जिसके बाद युवक की जमकर धुनाई की गई। मारपीट से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक की जमकर धुनाई की जा रही है। उधर इस मामले में चौपला चौकी प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि इस मामले में युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है