
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन का असर थोड़ा कम ही हुआ था कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने अगले वेरिएंट की चेतावनी देकर एक बार चिंता पैदा कर दी है। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 का अगला वेरिएंट ज्यादा तेजी से फैलने वाला और पहले के सभी वेरिएंट के मुकाबले अधिक घातक होगा।
WHO की महामारी विशेषज्ञ डॉ मारिया वान केरखोव ने जोर देकर कहा कि महामारी खत्म नहीं हुई है और भविष्य के वेरिएंट ओमीक्रोन की तुलना में अधिक वायरल होंगे। उन्होंने कहा कि अगला वेरिएंट बहुत ज्यादा तेजी से फैलने वाला होगा। अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि वो कितना गंभीर होगा।
उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना वायरस का अगला वेरिएंट अधिक आसानी से प्रतिरक्षा से बच सकता है, जिससे टीके कम प्रभावी हो सकते हैं। हालांकि उन्होंने टीके लगवाने की सलाह दी है क्योंकि टीके गंभीर बीमारी और मृत्यु से बचा सकते हैं। इससे उन लोगों को ज्यादा खतरा हो सकता है जिन्हें टीके से सुरक्षा नहीं मिल रही है या जिनकी जिनकी प्रतिरक्षा कम है।
WHO ने दी अगले वेरिएंट की चेतावनी
क्या Omicron BA.2 बनेगा अगला घातक वेरिएंट ?
डॉ मारिया वान केरखोव कहा है कि मौजूदा ओमीक्रोन के सबवेरिएंट Omicron BA.2 के विश्व स्तर पर फैलने की संभावना को नाकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि BA.2 में ओमीक्रोन के से ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता है और यही वजह है कि यह वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से बढ़ सकता है। डब्लूएचओ बीए.2 की निगरानी कर रहा है और यह पता लगाया जा रहा है कि क्या यह सबवेरिएंट उन देशों में नए मामलों के बढ़ने का कारण बना है क्या, जहां ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़े हैं और कम हो रहे हैं।
केरखोव कहा है कि इसे लेकर अभी शोध भी जारी है। हालांकि मूल ओमीक्रोन और सबवेरिएंट दोनों में से किसी एक के कारण होने वाले संक्रमण की गंभीरता में अंतर का कोई संकेत नहीं है। हालांकि ओमीक्रोन तेजी से फैलता है, यह अल्फा और डेल्टा वेरिएंट की तुलना में हल्के संक्रमण का कारण बनता है।
ओमीक्रोन बीए.2 मूल ओमीक्रोन का एक सब-वेरिएंट है और इसका उपनाम स्टील्थ ओमीक्रोन (stealth Omicron) भी है। यह ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था और अब पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन की एक स्वास्थ्य एजेंसी के अनुसार, बीए.2 कोविड स्ट्रेन को ओमिक्रॉन (बीए.1) सब-स्ट्रेन माना जाता है, जो बहुत तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।
एक अध्ययन में पाया गया है कि ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट बीए.2 से संक्रमित होने वाले 39% लोग अपने घरों में दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। हालांकि ओमीक्रोन संस्करण के मामले में यह दर सिर्फ 29% है। अध्ययन ने डेनमार्क में दिसंबर और जनवरी में 8,541 घरों से एकत्र किए गए आंकड़ों का विश्लेषण किया, जहां नया सब-वेरिएंट प्रमुख तनाव बन गया है।