
लालसोट : बच्चे के आधार कार्ड में जन्म तारीख नहीं बदलने से परेशान पिता ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मामला दौसा के लालसोट थाना इलाके के डिडवाना गांव की न्यू बस्ती का है। मृतक दौसा ऑयल मील में मजदूरी करता था और बेटे का एडमिशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में करवाना चाहता था।
छोटे भाई ने खिड़की तोड़कर उसे फंदे से उतारा और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश यादव ने बताया कि न्यू बस्ती निवासी राकेश कुमार महावर(31) पुत्र मंगल राम महावर सुबह करीब 5:30 बजे अपने कमरे में लगे छत के पंखे से लटका मिला। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा, तब उसकी सांसे चल रही थी। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।