
बेंगलुरुः कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की बीएस येडियुरप्पा सरकार के सामने नया संकट आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य के जल संसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली और एक अज्ञात महिला का वीडियो सामने आया है, जिसे टेलीविजन चैनलों पर चलाया जा रहा था। इस बाबत सोशल एक्टिविस्ट दिनेश कालाहल्ली ने बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया कि वीडियो क्लिप में मंत्री नौकरी दिलाने के नाम पर महिला का कथित तौर पर शोषण करने की कोशिश कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभी तक औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया है। डिप्टी कमिश्नर एमएन अनुचेथ ने कहा कि फिलहाल पुलिस शिकायत की हकीकत की जांच कर रही है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने इस मामले में पार्टी के साथियों के साथ मीटिंग की। सूत्रों ने कहा कि सरकार ने कहा कि रमेश का पक्ष सुने जाने के बाद उनसे इस्तीफा मांगा जाएगा। प्राथमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने कहा ‘ पार्टी के नेता इस मामले पर फैसला करेंगे।’