
नई दिल्लीः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत इन दिनों खराब चल रही है। उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। उन्होंने देर रात बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत की थी।
उसके बाद रविवार सुबह करीब 2 बजे उन्हें AIIMS में एडमिट किया गया। फिलहाल वह कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में हैं। डॉक्टरों का एक ग्रुप उनके स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रख रहा है।