गुजरात : अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर बुधवार की रात चार गाड़ियों की आपस में टक्कर होने से भयंकर सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार बागोदरा से बावला जा रहे केमिकल टैंकर का टायर फट गया, जिससे टैंकर ट्रकों से टकरा गया। यह हादसा बावला और बडोदरा के बीच भमासरा के पास हुआ।
वडोदरा की तरफ कपड़े लेकर जा रही आइसर ट्रक का ड्राइवर लापरवाही से ड्राइव कर रहा था। इसी बीच उसका वाहन बेकाबू होकर रोड के डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ से जा रही तीन ट्रकों से टकरा गया। बेकाबू आइसर ट्रक दूसरी तरफ जाकर बावला की तरफ से आ रही ट्रक, उसके पीछे आ रही आइसर ट्रक से टकरा गई. इन दोनों ट्रकों में चावल की बोरियां लोड थीं। इसके अलावा तीसरी बल्कर ट्रक थी, जिसमें सीमेंट लोडेड था।
ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रकों में आगे लगने के बाद दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोकना पड़ा। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गलत साइड पर कपड़े के रोल से भरी एक ट्रक पार्क थी। इसके चलते आग ने विकराल रूप धारण किया।