
पटनाः बिहार के पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी की घटना होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां छोत्रों के दो गुटों में झड़प हुई, उसी दौरान बमबाजी की घटना घटी है। पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस कैंपस में छात्रों के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जिसके बाद तुरंत मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची। छात्रों के गुट ने दरभंगा हाउस की दीवार पर बम पटकने का काम किया। बमबाजी की घटना में यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
पुलिस का कहना है कि छात्रों के दो गुटों में विवाद का मामला है। हालांकि मामले की छानबीन हो रही है। शुरुआती जांच में यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर छात्रों के बीच झड़प क्यों हुई। छात्रों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति द्वारा सुतली बम से अटैक किया गया है। घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। हादसे में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि 30 से 40 छात्रों में विवाद होने की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।