नई दिल्लीः पुलिस और कस्टम विभाग के अधिकारी हमेशा नशा तस्करों के खिलाफ विभिन्न अभियान चलाकर उन पर कार्रवाई करते रहते हैं। ताजा मामले में कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि 2 विदेशी नागरिकों को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने कोकीन से भरे कैप्सूल निगले हुए थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और कोकीन भी कब्जे में ले ली गई है।
जानकारी मुताबिक, दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने फिलीपीन के 2 नागरिकों की जब चैकिंग की तो उन्हें कुछ संदिग्ध लगा। जांच के दौरान दोनों यात्रियों ने 17 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कोकीन से भरे 156 कैप्सूल निगलने की बात स्वीकार की। सीमा शुल्क विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दोनों यात्रियों से कुल 156 कैप्सूल बरामद किए गए है। बयान के अनुसार दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।