नई दिल्लीः देश में रोजाना पेट्रोल और डीजल की कारों से चलना अब काफी महंगा पड़ने लगा है। ऐसे में लोग अब इलेक्ट्रिक कारों की शिफ्ट हो हैं। इतना ही नहीं बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए भी EV इस समय सबसे अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है। ऐसे में अब तेलंगाना सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को लेकर बड़ी घोषणा की है। तेलंगाना सरकार ने 17 नवंबर को घोषणा करते कहा कि राज्य में अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते हैं तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।
इस समय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों के कई ऑप्शन आ गये हैं। इतना ही नहीं कार कंपनियां भी बेहतर लोन और EMI की सुविधा ऑफर कर रही हैं। अगर आप तेलंगाना के निवासी हैं, तो इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर अब आपको काफी फायदा होगा।
एजेंसी के मुताबिक सरकारी आदेश 41 के तहत नई ईवी पॉलिसी 18 नवंबर से लागू होगी। राज्य सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दो साल की शुरुआती अवधि 31 दिसंबर, 2026 तक रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में 100% की छूट देने का फैसला किया है। सरकार का मकसद राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाना है।
इन्हें मिलेगा फायदा
सरकार की इस नई EV स्कीम में इलेक्ट्रिक -व्हीलर, फोर व्हीलर, कमर्शियल पैसेंज, थ्री-सीटर ऑटो रिक्शा, गुड्स कैरियर, ई-ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं जिन्हें रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस में 100% छूट मिलेगी। बड़ी बात ये है कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों पर लाइफटाइम यह ऑफ़र जारी रहेगा ।
EV सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के कई अच्छे ऑप्शन मौजूद हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। पेट्रोल और डीजल गाड़ियां प्रदूषण फैलाने में बड़ी भूमिका निभाती हैं जबकि इलेक्ट्रिक गाड़ियां ग्रीन मोबिलिटी के लिए जानी जाती है । हमारे हिसाब से हर राज्य को इलेक्ट्रिक वाहनों को टैक्स फ्री रखना चाहिए।