
नई दिल्लीः माइक्रोसॉफ्ट सर्वर के ठप्प होने को लेकर दुनियाभर में विमान सेवाएं के साथ बैंक और मीडिया सेक्टर के प्रभावित होने का मामला सामने आया है। सर्वर ठप्प होने से दुनियां भर में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले को लेकर भारतीय एयरलाइन इंडिगो ने कहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। कई वमानन कंपनियों के फ्लाइट उड़ान नहीं भर पा रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कत आने के बाद अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
कई एयरपोर्ट पर चेक-ईन सेवाएं बंद हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा अमेरिकी एयरलाइंस सर्विस पर असर पड़ा है। इस मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया सरकार ने आपातकाल बैठक बुलाई है। वहीं सर्वर के दिक्कत आने से ब्रिटिश समाचार चैनल स्काई न्यूज पर लाइव प्रसारण बंद हो गया है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के बर्लिन एयरपोर्ट से विमानों के टेकऑफ बंद है। वहीं, एयरपोर्ट पर विमान सेवा रोक दी गई है। ब्रिटेन की रेल सेवा में भी तकनीकी खराबी आई है।