
उत्तर प्रदेशः यह घटना फिरोजाबाद के सिरसागंज मेन रोड की है, जहां पर एक युवक बुलेट मोटर साइकिल पर जा रहा था। तभी साइकिल पर जा रहे बुजुर्ग को टक्कर लग गई और वो नीचे गिर गया है। युवक अपनी मोटर साइकिल साइड में लगा करके उस बुजुर्ग के ऊपर साइकिल ही फेंक कर मारने लगा। एक बार नहीं कई बार उसने बुजुर्ग पर साइकिल उठाकर मारी। यह पूरा नजारा नजदीक की एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गया।

दुकानदार ने इस सीसीटीवी फुटेज को वायरल कर दिया। जैसे ही यह वायरल वीडियो पुलिस के ध्यान में आया तब कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया गया। इस मामले में फिरोजाबाद के एसएसपी अजय कुमार पांडे ने कहा कि वायरल वीडियो ध्यान में आ गया है। लड़के की पहचान कर ली गई है। वीडियो और पीड़ित की शिकायत के आधार पर पांच धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोपी के जुर्म के आधार पर कार्रवाई की जा रही है किसी भी हालत में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।