
नई दिल्ली : लद्दाख के कारगिल में शुक्रवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। जिसके झटके जम्मू-कश्मीर तक महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद खुल गई और कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक यह भूकंप सुबह 2:50 बजे आया और इसकी गहराई 15 किलोमीटर थी।
वहीं दूसरी बार भी भारत के इस इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह इलाका अरुणाचल प्रदेश के वेस्ट केमेंग में स्थित है। सुबह 6.01 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इसका केंद्र जमीन से महज 10 किमी की गहराई में था, जिससे झटके अधिक महसूस किए गए।
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद जम्मू और श्रीनगर के कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें तेज झटके महसूस हुए, जिससे घर की खिड़कियां तक हिलने लगीं. वहीं, कुछ लोगों ने इसे लेकर डर भी जाहिर किया।नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भी भूकंप की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की