नई दिल्लीः कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के अब नेटफ्लिक्स पर आई वैब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ को विवाद बढता जा रहा है। यह वैब सीरीज़ 29 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस वेब सीरीज में आतंकियों के नाम ‘भोला’ और ‘शंकर’ दिखाए जाने को लेकर यह सीरीज़ विवादों में घिर गई। अब यह मामला हाई कोर्ट तक पहुंच चुका है। ये मामला अब कानूनी हो गया है और शो पर बैन लगाने की मांग के साथ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ सीरीज पर बैन लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। याचिका में सीरीज के प्रदर्शन की अनुमति वाले सर्टिफिकेट को रद्द करने और इस फिल्म पर तत्काल रोक लगाने की गुहार लगाई गई है। हाल ही में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली में समन किया था।