
गाजियाबादः दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक मंदिर में पानी पीने पर एक बच्चे की बुरी तरह पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि धार्मिक स्थल पर पानी पीने गए नाबालिग बच्चे से उसका और पिता नाम पूछने के बाद युवक ने उस के साथ मारपीट की और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी।
इस वायरल वीडियो को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, वैमनस्यता फैलाने व अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी श्रृंगी यादव भोपाल के कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक है। आरोपी ने बताया ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले शिवांश कपूर ने वीडियो इंस्टाग्राम पर डाला था।

गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईराज राजा ने बताया कि उपरोक्त वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर टीम गठित कर मार पिटाई करने वाले श्रृंगी नंदन यादव को बिहार के भागलपुर के गोपालपुर थाना संवारा से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी हिंदू एकता संघ नामक संगठन से जुड़ा हआ है। इससे पहले भी कई हिंसा के वीडियो पोस्ट कर चुका है।