
नई दिल्ली – जम्मू-कश्मीर में इस समय विधानसभा चुनाव चल रहे है। वहीं दूसरी ओर से सीमापार से आतंकी घुसपैठ जारी है। हालांकि घाटी में तैनात सुरक्षा बल उनकी हर कोशिश को नाकाम कर रहे है। ऐसी ही एक कोशिश को सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से नाकाम कर दिया।
जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में सतर्क बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। शनिवार मध्य रात्रि में सैनिकों ने सीमा पर संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसमें एक घुसपैठी सीमा क्षेत्र में बीएसएफ बाड़ की ओर आते देखा गया। सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि इलाके की गहन तलाशी ली गई।
जिसमें एके असॉल्ट राइफल, दो मैगजीन, 17 राउंड, दो पिस्तौल, चार मैगजीन और 20 राउंड बरामद हुए। सूत्रों ने बताया कि देर रात सीमा पार से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे एक सशस्त्र आतंकवादी की गतिविधि को देखकर बीएसएफ ने मशीन गन से कुछ राउंड फायरिंग की।