नई दिल्लीः एक शिक्षक का काम बच्चों को शिक्षा देना, उन्हें पढ़ाना और उन्हें समाज के लिए उपयोगी बनाना है। लेकिन कई बार शिक्षक अपना काम अच्चे से नहीं करते जिसका खामियाज़ा उन्हैं भुगतना पड़ता है। एसा ही एक मामला अलवर ज़िले से सामने आया है। जहां विद्यालय में पढ़ाने वाली एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीचर स्कूल की क्लास में सो रही है। वीडियो को देखने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल को जब जांच के लिए क्लास में भेजा गया तो मामला सही पाया गया। इसके तुरंत बाद ही टीचर पर एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया।
वहीं इस मामले में सस्पेंड होने के बाद टीचर ने देते हुए कि उसके ऊपर लगे सभी आरोप गलत है। वीडियो को लेकर उसने बताया कि उसकी तबियत ठीक नहीं थी जिसके कारण वो थोड़ी देर के लिए लेट गई जिस दोरान उसका छिपकर वीडियो बना लिया और गलत तरीके से शेयर कर दिया।