
बंदायुः बिल्सी के बांस बरौलिया गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। आंवला डिपो से दहगवां जा रहा डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर खंदी में पलट गया। टैंकर चालक इंद्र पाल ने बताया कि बिल्सी-वजीरगंज मार्ग पर अचानक टैंकर का स्टेरिंग फेल हो गया। उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन टैंकर को नियंत्रित नहीं कर पाए।
डीजल से भरा टैंकर पलटा, लूटने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़, देखें वीडियोhttps://t.co/BVVAK2sqzR#KatrinaKaif #PriyankaChopra #KayaduLohar pic.twitter.com/Ugnfcb3G5Q
— Encounter India (@Encounter_India) March 6, 2025
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत चालक को टैंकर से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। हादसे की खबर सुनते ही कुछ ग्रामीण डीजल चोरी के लिए केन लेकर मौके पर पहुंच गए। हालांकि, पुलिस के समय पर पहुंचने से डीजल चोरी की कोशिश नाकाम हो गई।
क्राइम इंस्पेक्टर बीके मौर्य के मुताबिक पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करवा दिया है। चालक को सुरक्षित बचा लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर कर दिया और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।