
जबलपुरः शहर के गोपालबाग तालाब के इलाके में उस समय सनसनी फैल गई। जब 2 बच्चे स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचे। जब घर वालों ने उनकी तलाश शुरू की तो बच्चों के कपड़े और चप्पलें गोपालबाग तालाब के पास मिले। वहीं, उनके परीक्षा के पेपर भी पास में पड़े हुए थे जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने तुरंत प्रभाव से तलाश अभियान चलाया। कई घंटों की तलाश के बाद कोतवाली थाना पुलिस को सुबह एक छात्र का शव मिला। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र का नाम वैभव (14) है। वह 8वीं कक्षा का छात्र था। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को आठवीं कक्षा का संस्कृत का पेपर था। स्कूल में परीक्षा खत्म होने के बाद वैभव-पवन ने अपने दोस्तों के साथ जमकर होली खेली थी, जिसके चलते उनके कपड़े खराब हो गए थे। शाम करीब 4 बजे दोनों बच्चों के साथ उनके तीन अन्य साथी गोपाल बाग तालाब के पास पहुंचे। पहले तो उन्होंने अपने गंदे कपड़े साफ किए, और इसके बाद नहाने के लिए तालाब में उतर गए। अचानक ही वैभव और पवन गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। सब कुछ देखकर उनके साथी बिना किसी से कुछ कहे वहां से भाग खड़े हुए।